ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरएटीएम कार्ड क्लोन कर खाते से उड़ाए 50 हजार

एटीएम कार्ड क्लोन कर खाते से उड़ाए 50 हजार

चकेरी। साइबर ठग ने एटीएम कार्ड क्लोन कर दुकानदार के खाते से 50 हजार रुपये

एटीएम कार्ड क्लोन कर खाते से उड़ाए 50 हजार
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 17 Jan 2022 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

चकेरी। साइबर ठग ने एटीएम कार्ड क्लोन कर दुकानदार के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा दिए। न्यू आजाद नगर निवासी पुष्पेन्द्र सैनी की दुकान है। उन्होंने बताया कि उनका खाता एसबीआई बैंक की कोयला नगर शाखा में है। शनिवार को उनके खाते से 50 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया। उन्होंने ऑनलाइन पास बुक चेक की तो पता चला कि एटीएम कार्ड के जरिए खाते से रुपये निकाले गए हैं। उनका कहना है कि 3 जनवरी को एटीएम से पांच हजार रुपये निकाले थे तबसे कार्ड का उपयोग नहीं किया गया। आशंका है कि कार्ड क्लोन कर खाते से 50 हजार निकाले गए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें