ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर में 13 बच्चों समेत 478 नए कोरोना संक्रमित

कानपुर में 13 बच्चों समेत 478 नए कोरोना संक्रमित

कानपुर। संवाददाता कानपुर में बुधवार से कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा...

कानपुर में 13 बच्चों समेत 478 नए कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 26 Jan 2022 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। संवाददाता

कानपुर में बुधवार से कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है। 24 घंटे में 13 बच्चों समेत 478 नए कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आए। राहत की बात यह रही कि बुधवार को कोरोना से किसी की जान नहीं गई। हालांकि 546 स्वस्थ भी हुए हैं। जिसमें से 7 मरीजों को हैलट के मैटरनिटी कोविड हॉस्पिटल से भी ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

नये संक्रमितों में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 3 डाक्टर भी है। विभिन्न अस्पतालों से रेफर पॉजिटिव केस हैलट के कोविड सेंटर भर्ती कराए जा रहे हैं। अब तक लगभग 47 मरीज भर्ती हैं। हैलट और उर्सला अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। नया हेल्प डेस्क इमरजेंसी के बाहर शुरू किया गया है। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या का कहना है कि अब अति गम्भीर मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है।नये कोरोना मरीज रिपोर्ट किए गए हैं, इनमें से 7 मरीजों को हैलट में भर्ती कराया गया है। गणतंत्र दिवस पर प्राचार्य डा. संजय काला ने कोरोना मरीजों को फलों का वितरण किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें