ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर देहात जिले के 32 हजार मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा काम

कानपुर देहात जिले के 32 हजार मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा काम

32,000 MNREGA workers in Kanpur Dehat district to get work

कानपुर देहात जिले के 32 हजार मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा काम
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 19 Apr 2020 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में बेरोजगारी व तंगहाली की मार झेल रहे मनरेगा श्रमिकों को शासन ने राहत दी है। शासन ने मंगलवार से मनरेगा संबंधित कार्य शुरु कराए जाने के निर्देश दिए है। मनरेगा में सिंचाई व जलसंचयन संबंधी अन्य कार्य होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सिर्फ 50 श्रमिक कार्य करेंगे। इससे जनपद के 32 हजार श्रमिकों को कार्य मिलेगा। इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरु कर दी है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मनरेगा श्रमिकों के सामने परिवार का भरण-पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है। इस पर सरकार ने समस्या को समझते हुए करीब 23 दिन बाद सरकारी कार्यालय खोलने के साथ मनरेगा श्रमिकों को राहत दी है। सरकार ने 21 अप्रैल से मनरेगा कार्य शुरु कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें सिंचाई व जल संचयन संबंधी तालाब की खुदाई, पौधरोपण के लिए मिटटी तैयार करने, चेकडैम, सिंचाई कूपों का निर्माण, तालाबों से सिल्ट सफाई, नहरों की सफाई, चरागाहों के विकास आदि कार्य होंगे। डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र ने बताया कि सरकार के निर्देश पर उक्त कार्य कराए जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कार्य का ब्लॉकवार एस्टीमेट बनाया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में शासन से 22 लाख 54 हजार मानव दिवस सृजन का लक्ष्य दिया गया है। उक्त लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति का भी प्रयास किया जाएगा। सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में मात्र 50 श्रमिक कार्य करेंगे। जिले की सभी 640 ग्राम पंचायतों में कार्य शुरु कराया जाएगा। इसके चलते कुल 32 हजार मनरेगा श्रमिकों को कार्य मिलेगा। इससे उनको काफी राहत मिलेगी। प्रत्येक कार्य स्थल पर संक्रमण से बचाव के लिए साबुन, पानी व सेनेटाइजर का प्रबंध रखने के निर्देश दिए गए है। कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिक व अन्य लोग मुंह पर मास्क या गमछा आदि बांधकर ही कार्य करेंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें