अप्रेंटिस कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत
अप्रेंटिस कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत अप्रेंटिस कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत अप्रेंटिस कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत
कानपुर। गोविंद नगर रेलवे स्टेशन स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड के पास ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के अप्रेंटिस कर्मी 24 वर्षीय इंद्रजीत कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद साथी कर्मचारियों ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। घाटमपुर के आछी मोहाल उत्तरी मोहाल निवासी इंद्रजीत कुमार रेलवे में अप्रेंटिस कर्मी थे। परिवार में मां रूमा देवी समेत दो भाई व एक बहन हैं। साथी कर्मचारी जहीन ने बताया, इंद्रजीत गोविंदनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड में कार्यरत थे। मंगलवार को ड्यूटी पर आते वक्त इलेक्ट्रिक लोको शेड स्थित जीएमसी के पास रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।