ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरलोकायुक्त रिपोर्ट के लिए 22 पत्रावलियों की होगी जांच

लोकायुक्त रिपोर्ट के लिए 22 पत्रावलियों की होगी जांच

कानपुर। 2009 से 2014 के बीच किए गए भूमि-उपयोग परिवर्तन को लेकर लोकायुक्त में दर्ज

लोकायुक्त रिपोर्ट के लिए 22 पत्रावलियों की होगी जांच
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 19 Aug 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। 2009 से 2014 के बीच किए गए भूमि-उपयोग परिवर्तन को लेकर लोकायुक्त में दर्ज किए गए परिवाद के मामले में 22 पत्रावलियों की जांच होगी। इसको लेकर जिलाधिकारी विशाख जी ने गुरुवार को सभी एडीएम के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इसमे हर बिन्दु और हो चुकी जांचों का मंथन किया। डीएम ने बताया कि 22 अगस्त को फाइनल रिपोर्ट भेजने के लिए कमिश्नर स्तर पर बैठक होगी। इससे पहले रिव्यू किया है। कुछ पत्रावलियों की जांच नहीं हो पाई है, इसलिए एडीएम को दोबारा जांच करने का आदेश दिया है। जल्द ही जांच करके रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी जाएगी, फिर उनके स्तर से लोकायुक्त को जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें