ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर में 19 ब्लैक स्पॉट बने जान के दुश्मन

कानपुर में 19 ब्लैक स्पॉट बने जान के दुश्मन

शहर में सूचीबद्ध किए गए ‘ब्लैक स्पॉट’ जान के दुश्मन बने हुए हैं। इन्हें खत्म करने के सारे प्रयास असफल हो गए। अपर परिवहन आयुक्त गंगाफल ने कानपुर संभाग के अफसरों को हादसों के लिए चर्चित...

कानपुर में 19 ब्लैक स्पॉट बने जान के दुश्मन
लाइव टीम,कानपुरWed, 08 Nov 2017 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में सूचीबद्ध किए गए ‘ब्लैक स्पॉट’ जान के दुश्मन बने हुए हैं। इन्हें खत्म करने के सारे प्रयास असफल हो गए। अपर परिवहन आयुक्त गंगाफल ने कानपुर संभाग के अफसरों को हादसों के लिए चर्चित ब्लैक स्पॉट के भौतिक सत्यापन करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि इन ब्लैक स्पॉट को नो एक्सीडेंट जोन बनाने की जिसकी जिम्मेदारी है, उनसे इस बावत स्पष्टीकरण लिया जाए और कहा जाए कि अबकी बार के सुझाव पर अमल करें। 
बैठक में हिस्सा लेने वाले एआरटीओ प्रभात पांडेय ने बताया कि इन स्थानों का एआरटीओ, रोडवेज और प्रशासन संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन करेगी। इस दौरान यह देखा जाएगा कि इन प्वाइंटों पर किस समय अधिक एक्सीडेंट हुए हैं, साथ ही एक्सीडेंट किस तरह के वाहनों से हुए हैं। टीम इस बात का भी आकलन करेगी कि ब्लैक स्पॉट पर क्या खामी है। जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और लोगों की अकारण जान जाती हैं।  इसके बाद जो भी टीम एक्सीडेंट रोकने के उपाय सुझाएगी, उन पर पीडब्ल्यूडी या फिर एनएचएआई अमल करा रिपोर्ट देगी। इसके बाद टीम दोबारा इन प्वाइंटों को देखेगी। 
ये हैं शहर के ब्लैक स्पॉट
रामादेवी चौराहा, बीमा चौराहा जाजमऊ, यशोदानगर बाईपास चौराहा, अहिरवां अंडरपास, पीएसी रोड तिराहा, नौबस्ता चौराहा, मौरंग मंडी, कारगिल पेट्रोल पंप, भौंती तिराहा, नौरैया खेड़ा चौराहा, गुजैनी बाईपास, बिल्हौर नानामऊ मोड़ चौराहा, कल्याणपुर-पनकी क्रासिंग, पारस चौराहा शिवली रोड, नवेड़ी तिराहा, जहांगीराबाद घाटमपुर, महाराजपुर कस्बा, चकरपुर मंडी और किसाननगर सचेंडी।
सावधानी और प्रयास से ब्लैक स्पॉट सुधरेंगे
एआरटीओ, प्रवर्तन प्रभात पांडेय के मुताबिक ब्लैक स्पॉट को नो एक्सीडेंट जोन में तभी तब्दील किया जा सकता है, जब वहां के सर्वे रिपोर्ट पर शत-प्रतिशत अमल हो। जैसे कहीं पर अंधा मोड़ है तो दोनों ओर स्पीड ब्रेकर पांच सौ मीटर पहले बना दिए जाएं, साथ डिवाइडर बन जाए। इसके बाद वहां से निकलने वाले लोग सतर्क रहें। इन चीजों से ऐसे स्पॉट की छवि बदली जा सकती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें