ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरहरियाणा से झारखंड जा रही 15 लाख की शराब बरामद

हरियाणा से झारखंड जा रही 15 लाख की शराब बरामद

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद हरियाणा से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब लेकर डीसीएम के...

हरियाणा से झारखंड जा रही 15 लाख की शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 13 Feb 2021 04:04 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

हरियाणा से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब लेकर डीसीएम के झारखंड़ जाने की सूचना पर एसटीएफ की टीम व अकबरपुर पुलिस ने बारा टोल के पहले घेराबंदी कर दो लोगों को दबोच लिया। इसके साथ ही डीसीएम में लदी 310 पेटी हरियाणा निर्मित अंगेज्री शराब बरामद कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब कारोबार से जुडे़ सरगना पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की है।

हरियाणा से दूसरे प्रांतों खासकर बिहार व झारखंड के लिए भेजी जाने वाली अवैध शराब का कारोबार पिछले कई साल से हो रहा है। पूर्व में डेरापुर में तैनात रहे सीओ तेज बहादुर सिंह की अगुवाई में तस्करों पर शिकंजा कसे जाने के बाद तस्करी का काम धीमा पड़ गया था, लेकिन उनके स्थानांतरित होकर एसटीएफ में जाने के बाद कुछ दिन तक शांत रहने के बाद शराब माफिया ने फिर से अपना कारोबार शुरू कर दिया था। इसकी जानकारी सामने आने के बाद एसटीएफ सीओ ने माफिया पर लगाम कसने के लिए फिर से मुखबिरों का संजाल फैलाया। इसी क्रम में पलवल हरियाणा से डीसीएम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब झारखंड भेजे जाने की सूचना पर एसटीफ के प्रभारी प्रभात कुमार , अकबरपुर कोतवाल तुलसीराम पांडेय पांडेय , बारा चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी व आबकारी इंस्पेक्टर गिरिराज सिंह आदि ने अधीनस्थों के साथ सिकंदरा कानुपर हाई- वे पर बारा टोल के पहले घेरा बंदी कर ली। गुरुवार मध्यरात्रि में बताए गए नंबर वाली डीसीएम को रोक लिया। इस पर डीसीएम छोड़कर चालक व उसके साथी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने दोनों को दबोच लिया। इसके साथ ही उनके कब्जे से फर्जी बिल्टी, डीसीएम में लदी 310 पेटी हरियाणा निर्मित अंगे्रजी शराब को कोतवाली में लाए। पूछतांछ में पकड़े गए अकबर अली निवासी संजय कालोनी फरीदाबाद थाना 4 नंबर फरीदबाद हरियाणा व रवी कुमार निवासी हरीनगर, डुम्मा थाना फारुखनगरगुड़गांव हरियाणा ने बताया कि उनको शराब झारखंड तक ले जाने की जिम्मेदारी दी गई थी। भारी मात्रा में शराब सहित तस्करों के पकड़े जाने के बाद डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी ने कोतवाली पहुंचकर पूछतांछ की। इसके साथ ही तस्करों को दबोचने वाली टीमों को शाबासी दी। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है। अकबरपुर में शराब सहित पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ में हरियाणा के शराब माफिया के बावत महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी व आबकारी अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें