130 Athletes Selected for UP Junior Athletics Meet 2025 at Kanpur Trials कानपुर एथलेटिक्स टीम का हुआ चयन, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur News130 Athletes Selected for UP Junior Athletics Meet 2025 at Kanpur Trials

कानपुर एथलेटिक्स टीम का हुआ चयन

Kanpur News - कानपुर के नौबस्ता स्थित फिजिकल डिफेंस एकेडमी में 130 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। चयनित टीम 14 से 16 सितंबर के बीच 60वीं उत्तर प्रदेश जूनियर एथलेटिक्स मीट-2025 में हिस्सा लेगी। एसोसिएशन के सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 7 Sep 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर एथलेटिक्स टीम का हुआ चयन

नौबस्ता स्थित कानपुर फिजिकल डिफेंस एकेडमी में ट्रायल देने पहुंचे थे 130 खिलाड़ी चयनित टीम 14 से होने वाली उत्तर प्रदेश जूनियर एथलेटिक्स मीट-2025 में हिस्सा लेगी कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से नौबस्ता स्थित कानपुर फिजिकल डिफेंस एकेडमी में रविवार को ट्रायल के आधार पर कानपुर टीम का चयन किया गया। ट्रायल में कुल 130 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयनित टीम 14 से 16 सितंबर के बीच होने वाली 60वीं उत्तर प्रदेश जूनियर एथलेटिक्स मीट-2025 में हिस्सा लेगी। ट्रायल के दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ संयुक्त सचिव दिनेश भदौरिया, राम नारायण, जीके गुप्ता, रमेश मिश्रा, विकास सैनी, डॉ. श्वेता गुप्ता और आलोक शर्मा मौजूद रहे।

संचालन रमेश मिश्रा ने किया। एसोसिएशन के सचिव डॉ. नरेश कुमार चौधरी ने बताया कि चयनित टीम में दीप्ति निषाद, लक्ष्मी, अनंत, इकरा सिद्दीकी, अनुराग पाल, अनास्था कर्मकार, विदित सैनी, अर्पित कुमार, ऋषभ पाल, समायुक्त, पीयूष, आर्यन पाल, उत्कर्ष पांडेय, अभिषेक, इशू सिंह, पवन कुमार, शान पंत, आशिका, सुभान, मानस, अभिषेक कुशवाह, आर्यन, वेंकटेश, सार्थक, सत्यम, सात्विक, सोनम यादव, अग्रिमा, नित्या और मोहिनी गुप्ता शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।