यूपी में जंगलराज, अपराधियों के साथ अब भेड़िए के आतंक से भी नहीं बचा रही सरकार, सीएम योगी पर अजय राय का बड़ा हमला
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बुलडोजर का समाज में कोई स्थान नहीं है। इस पर अब चर्चा तक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बुलडोजर तोड़ता है। गांधी को मानने वाले कांग्रेसी तोड़ना नहीं बल्कि जोड़ना जानते हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सीएम योगी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है। सुल्तानगंज में दिनदहाड़े व्यापारी लुट रहे हैं तो बहराइच में भेड़िए जान के दुश्मन बने हैं। एंबुलेंस से अस्पताल जा रहीं बीमार बेटियां तक सुरक्षित नहीं हैं। अपराधियों और आदमखोर जानवरों से बचाने के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।
गुरुवार सुबह मऊरानीपुर झांसी जाते समय कुछ देर शहर में रुके प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बुलडोजर का समाज में कोई स्थान नहीं है। इस पर अब चर्चा तक नहीं होनी चाहिए, क्योंकि बुलडोजर तोड़ता है। गांधी को मानने वाले कांग्रेसी तोड़ना नहीं बल्कि जोड़ना जानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में रोजगार और विकास के नाम पर छलावा हो रहा है। निराश शिक्षक नौकरी के लिए भाजपा नेताओं के घर घेर रहे हैं।
सीसामऊ सीट पर हाईकमान लेगा फैसला
सीसामऊ सीट के उपचुनाव के सवाल पर अजय राय ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस के लड़ने पर अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान लेगा। अगर निर्देश मिलेगा कि पार्टी का उम्मीदवार उतारा जाए तो हम सभी तैयार हैं। फिलहाल अभी गठबंधन पर पूरा ध्यान फोकस है। गठबंधन सभी दस सीटों पर जीत दर्ज करेगा। जनता का भरपूर साथ और सहयोग मिल रहा है।
आठ को चुनावी माहौल भांपने आएंगे किशोरी लाल
अमेठी सांसद किशोरी लाल को पार्टी ने सीसामऊ सीट का पर्यवेक्षक बनाया है। चुनावी माहौल भांपने के लिए वह आठ सितंबर को शहर आ रहे हैं। टिकट के दावेदारों और कार्यकर्ताओं के साथ तिलक हॉल में बैठक भी करेंगे। बैठक में सीसामऊ क्षेत्र में कांग्रेस के बेहतरीन अतीत को आधार बनाकर उम्मीदवारी तय करने की मांग होगी। बैठक में राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी के भी आने के आसार हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।