70 साल के मौलाना की शर्मनाक करतूत, चॉकलेट देने के बहाने पांच साल की बच्ची को घर बुलाया, कमरे में ले जाकर की रेप की कोशिश
जो बच्ची अभी दुपट्टे का मतलब भी नहीं जानतीं, उस साथ यह पाप। अपराध करने वाला छह संतानों का बाप। नाती-पोतों वाला बुजुर्ग मौलाना। उफ.. यह धरती फट क्यों नहीं गई? ग्वालटोली में बच्ची से रेप की सूचना पर भीड़ जुटी। इलाकाई लोगों ने मौलाना मुख्तार पर बच्चियों को पहले भी शिकार बनाने का आरोप लगाया है।
यूपी के कानपुर में एक 70 साल के मौलाना ने पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की कोशिश की। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौलाना को बच्ची संग अश्लील हरकतें करते देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इसके बाद मौलाना को उसके घरवालों ने भगा दिया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पीएसी लगा दी गई है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार शाम ग्वालटोली निवासी मौलाना मुख्तार उर्फ मौलाना चच्चा पड़ोस में रहने वाली पांच साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया। आरोपित ने अपने घर पर बच्ची से रेप की कोशिश की तभी इलाके के एक युवक ने मौलाना का वीडियो बनाते हुए हल्ला मचाया। मौके पर पहुंची भीड़ ने नग्न अवस्था में मौजूद मौलाना को पकड़ने का प्रयास किया। मुख्तार की बेटी निकल आई और मौका देखकर उसने पीछे के दरवाजे से मौलाना को भगा दिया।
जो बच्ची अभी दुपट्टे का मतलब भी नहीं जानतीं, उस साथ यह पाप। अपराध करने वाला छह संतानों का बाप। नाती-पोतों वाला बुजुर्ग मौलाना। उफ.. यह धरती फट क्यों नहीं गई? ग्वालटोली में बच्ची से रेप की सूचना पर जुटी भीड़ में एक बुजुर्ग महिला यह कहते हुए रो पड़ीं। उनका पीड़िता से खून का नहीं बस इंसानियत का रिश्ता था। इलाकाई लोगों ने मौलाना मुख्तार पर बच्चियों को पहले भी शिकार बनाने का आरोप लगाया है।
शक पर बनाया वीडियो, कोशिश करते ही दबोचा
पूरा मामला मकबरा ग्वालटोली क्षेत्र का है। लोगों ने बताया कि मौलाना इलाके की छोटी बच्चियों को टॉफी-चॉकलेट दिलाने के बहाने कई बार घर ले जाता था। शुक्रवार दोपहर भी आरोपित मुहल्ले की एक दूसरी बच्ची को पहले दुकान ले गया, चॉकलेट दिलाई और फिर घर में ले गया। पड़ोसी युवक को शक हुआ। शाम को मौलाना दूसरी बच्ची को ले जा रहा था तो युवक ने उसका पीछा कर लिया। वह मौलाना के पीछे ही घर में घुस गया। उसने रोशनदान से उसकी करतूत का वीडियो बना लिया। जैसे ही मौलाना ने रेप की कोशिश की, युवक ने धक्के मारकर दरवाजा खोल दिया। मौलाना को पकड़ लिया। यह शर्मनाक वारदात उसके वीडियो में कैद हो चुकी थी।
मोहल्ले में चर्चा है कि मौलाना की यह पहली हरकत नहीं है। अब तक शिकार बनी बच्चियों के परिजनों ने लोक-लाज के डर से पुलिस से शिकायत नहीं की। मौलाना के करीबी परिवार की एक महिला ने स्वीकार किया कि कुछ वर्ष पहले उस पर एक मासूम के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया था, लेकिन तब उसके घरवालों को भरोसा नहीं हुआ। दूसरे पक्ष से माफी मांगकर मामला रफा-दफा कर दिया गया। लेकिन इस बार तो उसके पाप का वीडियो सामने आ गया है। ‘हिन्दुस्तान’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बेटियों को बैड टच के बारे में बताना जरूरी
मनोचिकित्सक डॉ. गणेश शंकर ने कहा कि ऐसी पीड़िताओं के मन पर ताउम्र के लिए असर पड़ता है। बच्चियों को बैड टच के बारे में जरूर बताना चाहिए। ताकि वे अपनों को आपबीती तो बता सकें। यौन कुंठा से भरे ऐसे लोग कहीं भी हो सकते हैं। बच्चियों को प्राथमिक रूप से जागरूक करना जरूरी है। कर्नलगंज एसीपी महेश कुमार ने बताया, मौलाना ने बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया है। दुष्कर्म के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसे गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।