हादसे से आहत युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
हादसे में नुकसान होने से आहत युवक ने घर वापस आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर इलाज को ले जाते समय उसने दम दौड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच...

हादसे में नुकसान होने से आहत युवक ने घर वापस आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर इलाज को ले जाते समय उसने दम दौड़ दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया तालपार निवासी मुन्नालाल का 22 वर्षीय पुत्र राजीव अपने अन्य भाइयों के साथ मधुमक्की पालन का काम करता था। रविवार की देर रात गांव के बाहर स्थित बाग में अपने अन्य भाइयों के साथ पिकअप पर मधुमक्खी पालन के 85 डिब्बे लादकर दूसरे स्थान पर ले जा रहा था। तभी अचानक रास्ते में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे डिब्बा टूट गए और मक्खियां कुचल कर मर गई।
काफी प्रयासों के बाद पिकअप को सीधा कर देखा तो मक्खियां मर चुकी थी और डिब्बे क्षतिग्रस्त हो चुके थे। इस हादसे के बाद राजीव रात में घर वापस आया और कमरे में चला गया। देर रात किसी समय उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे शहर के निजी चिकित्सक के यहां ले गए। हालत में सुधार न होने के कारण परिजन उसे सैफई ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
