ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजकन्नौज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कन्नौज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कन्नौज। संवाददाता शहर के सरायमीरा इलाके में डाक बंगला रोड पर शुक्रवार की रात...

कन्नौज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजFri, 11 Nov 2022 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। संवाददाता

शहर के सरायमीरा इलाके में डाक बंगला रोड पर शुक्रवार की रात युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह काफी देर तक युवक के न उठने पर दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर शक हुआ। आसपास व परिजनों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया तो उसको साड़ी के फंदे से पंखे पर लटका पाया गया। मामले की सूचना तत्काल सरायमीरा चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सरायमीरा के डाक बंगला रोड निवासी रामनरेश मिश्रा उर्फ मुन्नू मिश्रा के पुत्र आकाश उर्फ अनूप पेशे से सदर तहसील में अधिवक्ता थे। गुरुवार की रात को अज्ञात कारणों से कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता रामनरेश ने बताया कि उसकी बहू मायके गई हुई थी। आकाश रात को अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। वह जब सुबह उठे तो काफी समय तो उसके नहीं उठने पर शंका हुई। कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं आई तो उनको किसी अनहोनी की शंका हुई। परिजनों व आसपास के लोगों को बुलाकर पहले दरवाजा खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो पुत्र साड़ी से फंदे पर लटका मिला। मामले की सूचना तत्काल सरायमीरा चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर युवक को जब नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार में घटना से कोहराम मच गया। परिवार की महिलाएं व बच्चे रो पड़े। सरायमीरा चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें