छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
विकास खंड क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों में पिछले कई दिनों से काम बंद होने की जानकारी पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ को कार्रवाई किए जाने के निर्देश हैं। इस पर बीडीओ ने कार्रवाई की भी चेतावनी देते हुए संबंधित पंचायतों के सचिवों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत असालतनगर, बरूआ सबलपुर, धरनीधरपुर नगरिया, सिकंदरपुर निगोह, बिबिया जलालपुर, जसुआमई, कैरदा, कसावा, सिंहपुर, मदारपुर, सरायगोपाल, रामपुर हृदय, कुंअरपुर लोधपुर, सरायसुंदर, नौगाई में पिछले काफी समय से मनरेगा का काम बंद चल रहा है। इसकी जानकारी होते ही मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक मुख्यालय में फोन कर संबंधित पंचायतों के सचिवों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इस पर बीडीओ ने सभी पंचायतों के सचिवों को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। बीडीओ ने बताया कि संतोषजनक उत्तर न मिलने पर संबंधित सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।