ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजमहिलाओं व बच्चों ने बनाई रंगोली, चित्रकला में प्रतिभाग

महिलाओं व बच्चों ने बनाई रंगोली, चित्रकला में प्रतिभाग

तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन कई आयोजन हुए। गंगा किनारे बसे 20 गांव में आरती के अलावा ऑनलाइन छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं हुईं। साथ ही साफ-सफाई का भी अभियान...

महिलाओं व बच्चों ने बनाई रंगोली, चित्रकला में प्रतिभाग
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजTue, 03 Nov 2020 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन कई आयोजन हुए। गंगा किनारे बसे 20 गांव में आरती के अलावा ऑनलाइन छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं हुईं। साथ ही साफ-सफाई का भी अभियान चला।

दो से चार नवम्बर तक जिले के 20 गंगा किनारे गांव में गंगा उत्सव के तहत ब्लॉक सदर क्षेत्र के मित्रसेनपुर, दाईपुर, सकरीखुर्द, सैयदपुर सकरी, गदनपुर नरहा, कटरी गंगपुर, महमूदपुर बीजा, मेहंदीपुर, सलेमपुर तारा बांगर, ब्लॉक गुगरापुर क्षेत्र के इब्राहिमपुर बांगर, अकबरपुर, राजूपुर, फराहरन, चियासर शाहनगर, कुसुमखोर, गौरी बांगर, चांदापुर बांगर, मनोरथपुर बांगर, अलीपुर जलेसर व बारामऊ बांगर में कई आयोजन हुए। महिलाओं व बच्चों में खासा उत्साह रहा।

रंगोली बनाने में यह लोग जीजान से जुटे रहे। डीएफओ जेएल गुप्त ने बताया कि मंगलवार को दूसरे दिन सभी गंगा गांव की सफाई हुई। दिन में महिलाओं व बच्चों ने रंगोली बनाई। छात्र-छात्राओं के बीच ऑनलाइन वाद-विवाद व चित्रकला प्रतियोगिताएं भी चलीं। शाम को सभी गंगा चतूबरों पर आरती हुई।

महादेवी घाट पर आज विशेष आयोजन

महादेवी घाट कन्नौज में चार नवम्बर को विशेष कार्यक्रम होंगे। डीएफओ का कहना है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, हॉफ मैराथन दौड़, कवि सम्मेलन, पुरस्कार वितरण और महाआरती होगी।

सांसद व विधायक करेंगे शिरकत

बताया गया है कि महादेवी घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम समापन के दौरान सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कैलाश राजपूत, डीएम राकेश मिश्र, सीडीओ आरएन सिंह व डीएफओ समेत कई अधिकारी रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें