पत्नी ने लगाया पति पर दूसरी शादी करने का आरोप
पत्नी ने लगाया पति पर दूसरी शादी करने का आरोप - कोतवाली में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहारछिबरामऊ। हिंदुस्तान संवाद शहर के मोहल्ला गोसाईनपुर की रहने...

छिबरामऊ। हिंदुस्तान संवाद
शहर के मोहल्ला गोसाईनपुर की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी शादी करने और उसे मारपीट कर घर से निकाल देने के आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कोतवाली में अपने पति और अन्य ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग की है।
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला डाल निवासी रमेश चंद्र पाल की पुत्री सुलेखा अपनी बेटी के साथ नगर के मोहल्ला गोसाईनपुर में रह रही है। उसका कहना है कि उसने नगर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अवनीश पाल से वर्ष 2015 में प्रेम विवाह किया था। शादी से पहले ही वह गर्भवती हो गई थी। उसके एक बेटी है। शादी के बाद से ससुरालीजनों ने दहेज में 10 लाख रुपए की नगदी और बाइक की मांग को लेकर उसे मारपीट कर वर्ष 2017 में घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने मायके में रह रही है। अब उसका पति दूसरी शादी करना चाह रहा है। पीड़िता मंगलवार को कोतवाली पहुंची और इंस्पेक्टर को तहरीर देकर पति व ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
