कन्नौज में शराब पीने से रोका तो वृद्ध को पीटकर किया घायल
छिबरामऊ, संवाददाता। शराब पीने से मना करना एक वृद्ध को काफी भारी पड़ गया।...
छिबरामऊ, संवाददाता। शराब पीने से मना करना एक वृद्ध को काफी भारी पड़ गया। शराबियों ने गालीगलौज कर वृद्ध को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में शिकायत की। कोई सुनवाई न होने पर भाजपा विधायक से न्याय की गुहार लगाई। रौरा गांव निवासी खलील अहमद पुत्र नसीर ने बताया कि 17 जनवरी की रात करीब 8 बजे वह घर पर था, तभी गांव के इरफान शराब पीकर आए और गालीगलौज करने लगे। कहा कि वह शराब पीने से उन्हें क्यों रोकता है। उनके द्वारा शराब पीने का विरोध करने और गाली न देने की बात कही गई, तो उसने लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। उसने कोतवाली में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। अब वह उसे शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दे रहा है। पुलिस ने उसका डॉक्टरी परीक्षण तो करा दिया, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। पीडि़त ने समाधान दिवस में मौजूद भाजपा विधायक अर्चना पांडेय से मामले से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। विधायक ने गुरसहायगंज कोतवाल को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
