मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर के निकट तिर्वा-ठठिया मार्ग पर भरा गंदा पानी
Kannauj News - - सड़क पर पानी भरे होने के कारण दुकानदार परेशान- कई बार कर चुके शिकायत, नहीं हो सका समाधानफोटो 18 तिर्वा-ठठिया मुख्य मार्ग पर मंदिर परिसर के निकट सड़क प
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर के निकट तिर्वा-ठठिया मुख्य मार्ग पर के नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। जिससे निवास करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मंदिर दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा परिसर के निकट के पास तिर्वा-ठठिया मार्ग पर पानी भरने से गंदगी का साम्राज्य बना हुआ हैं। आस-पास के सैकड़ों दुकानदार गंदगी से परेशान हो रहे हैं। वहीं मां अन्नूपर्णा मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी उस गंदगी से होकर ही मंदिर जाते हैं। जिससे कई बार यह श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश न करके बाहर से ही हाथ जोडुकर मां त्रिपुर सुंदरी को प्रणाम कर वापस लौट जाने पर मजबूर हैं। आए दिन सड़क पर पानी होने से निकलने वाले दोपहिया वाहन चालक इसकी चपेट में आकर गिरकर चुटिहल भी जाते हैं। अत्यधिक रफ्तार से चलने चौपहिया वाहन चालक राहगीरों को गंदे पानी की छीटों से भिगाते रहते हैं। हालांकि तिर्वा ठठिया मार्ग पीडब्लूडी के अंडर आता है। इस मामले में पीडब्लूडी के कर्मचारी सड़क पर पानी भरने के लिए नगर पंचायत को दोषी ठहराते हैं।
गंदगी से परेशान हैं दुकानदार
कस्बे के दुर्गानगर वार्ड के निवासी अशोक यादव का कहना है कि सड़क पानी भरे होने से दुकानदार परेशान हैं। उनकी भी दुकान मंदिर परिसर के निकट ही स्थित है। गंदगी की शिकायत को लेकर कई नगर पंचायत व उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।
श्रद्धालु अपने को मानते हैं अशुद्ध
कस्बे के बौद्ध नगर निवासी ई-रिक्शा संचालक शालू यादव का कहना है कि मां अन्नपूर्णा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी इस गंदगी से परेशान हैं। इस गंदगी से उनको घुसकर मंदिर जाना पड़ता है जिससे वह मां अन्नपूर्णा मंदिर न जाकर बाहर से ही दर्शन करते हैं।
सड़क पर पानी होने के कारण होते हादसे
कोतवाली क्षेत्र के बरूआहार गांव निवासी शिव कुमार राजपूत का कहना है कि ठठिया रोड पर पानी भरे होने के कारण राहगीरों के लिए एक समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही दोपहिया वाहन चालक भी कई बार इस पानी में फिसलकर गिर जाते हैं। जिससे वह चोटिल हो जाते हैं।
पानी भरने से संक्रमक बीमारियां फैलने का डर
कस्बे के निवासी शिवम राजपूत का कहना है कि ठठिया रोड पर पानी भरने से जहां गंदगी बनी हुई है। वहीं संक्रमित बीमारियों के फैलने की भी आशंका है। पानी भरने से तमाम प्रकार के लक्षण व अन्य जीवाणु पनप जाते हैं। जिससे आस-पास के रहने वाले लोग उस बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।
मामला संज्ञान में आया है इसे दिखवाया जाएगा । यदि कहीं समस्या है तो इसे ठीक कराया जाएगा
दिव्यांशी दीक्षित ईओ पालिका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।