Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsWater Supply Disruption in Chhibramau Due to Tube Well Malfunction

ट्यूबवेल खराब होने से जलापूर्ति बाधित, कई मोहल्लों में हा-हाकार

Kannauj News - छिबरामऊ में ट्यूबवेल नंबर 11 और 12 की खराबी के कारण कई मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो गई है। वार्ड सभासद पूनम शाक्य ने पालिका प्रशासन से समस्या के शीघ्र निस्तारण की गुहार लगाई है। स्थानीय निवासियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 9 Aug 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
ट्यूबवेल खराब होने से जलापूर्ति बाधित, कई मोहल्लों में हा-हाकार

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के ट्यूबवेल नंबर 11 और 12 की खराबी के कारण नगर के कई मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित होने की समस्या से जूझते रहे। वार्ड सभासद पूनम शाक्य ने पालिका प्रशासन को समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र निस्तारण कराए जाने की गुहार लगाई। नगर पालिका के वार्ड नंबर 7, जवाहरनगर की सभासद पूनम शाक्य ने बताया कि उनके वार्ड के अंतर्गत मां कालिका देवी मंदिर के सामने स्थित ट्यूबवेल नंबर 11 और सराफान के ट्यूबवेल नंबर 12 की खराबी के कारण क्षेत्र के कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप हो गई है। यह समस्या स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर असुविधा का कारण बन रही है।

जानकारी के अनुसार, ट्यूबवेल नंबर 11 पर गुरुवार की रात्रि से समरसेबल पंप नहीं चल रहा है, जिसके कारण पानी की टंकी में पानी नहीं भर सका। वर्तमान पंप ऑपरेटर के अनुसार, रात्रि कालीन ऑपरेटर द्वारा फेज चेंज न करने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। वहीं, ट्यूबवेल नंबर 12 की केबल फुंक जाने से वह भी पूरी तरह बंद है। इस खराबी के परिणामस्वरूप भैंनपुरा, नई बस्ती, तालग्राम रोड, बहबलपुर, राधा नगर, किदवई नगर, गनी मार्केट, कृष्णा नगर, इंदिरा नगर, सराफान, दीक्षितान, बनवारी नगर आदि कई मोहल्लों में सुबह की जलापूर्ति प्रभावित हुई। सुबह मात्र 15 से 20 मिनट के लिए पानी उपलब्ध हो सका, जिसके कारण निवासियों को दैनिक जरूरतों के लिए पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। पीने के पानी से लेकर नहाने, कपड़े धोने और अन्य घरेलू कार्यों के लिए लोग परेशान रहे। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या के तत्काल समाधान की मांग की है। ट्यूबवेल नंबर 11 के समरसेबल पंप और ट्यूबवेल नंबर 12 की फुंकी हुई केबल को तुरंत ठीक करवाने या नई केबल स्थापित करने की आवश्यकता है। निवासियों का कहना है कि यदि यह समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो उनकी दैनिक दिनचर्या और भी प्रभावित होगी। ट्यूबवेल नंबर 11 और 12 की तकनीकी खराबी को तत्काल ठीक करवाकर शाम की जलापूर्ति को सुचारू किया जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए नियमित रखरखाव और निगरानी सुनिश्चित की जाए। स्थानीय निवासियों की ओर से इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है। - क्या कहते जिम्मेदार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बिजली समस्या के चलते पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। इस संबंध में बिजली विभाग के एक्सईएन से वार्ता हो चुकी है। शीघ्र ही बिजली कर्मी मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।