Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsUP Board Announces Dates for Intermediate Practical Exams with Strict Monitoring

प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक से आठ फरवरी के बीच

Kannauj News - कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां एक से आठ फरवरी के बीच निर्धारित की हैं। परीक्षाएं नकल विहीन और सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 25 Dec 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए तिथियां घोषित कर दी हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक से आठ फरवरी के बीच आयोजित होंगी। बोर्ड ने निर्देश दिए कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं नकल विहीन आयोजित हों। परीक्षाओं की विधिवत करीके से मानीटरिंग कराई जाए। सीसीटीवी की कड़ी निगरानी के बीच परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं। दूसरे चरण में कानपुर मंडल के के जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी। बोर्ड से नियुक्त किए गए बाहरी परीक्षक परीक्षाएं आयोजित कराएंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी व परीक्षा के दौरान की डीवीआर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं गतवर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें