ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजदो कारों में आमने-सामने भिड़ंत ,छह जख्मी

दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत ,छह जख्मी

दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत ,छह जख्मीमानीमऊ । मोचीपुर क्रासिंग के सामने दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को...

दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत ,छह जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजMon, 01 Feb 2021 03:27 AM
ऐप पर पढ़ें

मानीमऊ। मोचीपुर क्रासिंग के सामने दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया गया कि रविवार को मैनपुरी से कानपुर जा रही कार सवार लोग जैसे ही मोचीपुर क्रासिंग के निकट पहुंचे तो उसी समय मोचीपुर रोड से एक कार अचानक जीटी रोड पर आ गई जिससे दोनों कारों में टक्कर हो गई। जिसमें सवार कृष्ण कुमार, भोला यादव निवासी केशरी पुर्वा कन्नौज और दूसरी कार में सवार सुनीता कटियार, योगेश कुमार, श्रीपाल,ओमश्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े