Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTraffic Police Cracks Down on Drunk Driving in Kannauj

कन्नौज में नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा, कई पर कार्रवाई

Kannauj News - कन्नौज में यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर, कई चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 31 Dec 2024 10:13 AM
share Share
Follow Us on

कन्नौज। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की। यह अभियान अभी जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यातायात प्रभारी आफाक खां ने रोडवेज बस स्टैंड से लेकर हरदोई मोड़ तक नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कई वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए गए। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं हरदोई मोड़ में यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। वाहन चालकों को बताया कि मेहंदी घाट का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। बताया गया कि जब तक पुल की मरम्मत पूर्ण नहीं हो जाएगी, तब तक यह डायवर्जेन लागू रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें