छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
विकासखंड अंतर्गत अतिराजपुर व हथिन संकुल क्षेत्र में समस्त प्रधानाध्यापकों व संकुल शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाते हुए संकुल क्षेत्र के सभी विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
डायट प्राचार्य ओपी सिंह ने कहा कि सभी संकुल शिक्षकों को सर्वप्रथम अपना विद्यालय उत्कृष्ट बनाना है। इससे प्रेरणा लेते हुए अन्य विद्यालय भी अपने आप को बेहतर बना सकेंगे। सभी संकुल शिक्षकों को अपने संकुल क्षेत्र में प्रति सप्ताह एक बैठक करनी है। यह बैठक हर संकुल विद्यालय में एक बार करनी है व कार्य योजना बनाकर उस पर अमल करना है। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे ने कहा की मिशन प्रेरणा को सफल बनाने में संकुल शिक्षकों की महती भूमिका है। इसलिए उन्हें पूरे मनोयोग से कार्य करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी ऑनलाइन कक्षाओं में विशेष रुचि लें। उन्होंने कहा कि रीड अलॉन्ग ऐप को कम से कम 10 अध्यापकों को डाउनलोड कराया जाना आवश्यक है। ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। इस दौरान शशिकांत शुक्ला, पूजा पांडेय, सुदेश मिश्रा, हर्ष मिश्रा, राफिया आमीन, आदित्य कुमार, ममता सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। उधर, संकुल क्षेत्र हाथिन में आयोजित संकुल शिक्षकों की बैठक में अविनाश मोहन यादव, भुवनेश्वर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आदर्श दुबे, रीना सिंह, रामेंद्र कुमार, महाश्वेता गुप्ता, महेंद्र यादव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।