मेडिकल कॉलेज में फिर तीन की मौत
मेडिकल कॉलेज में फिर तीन की मौत तिर्वा। हिन्दुस्तान संवादराजकीय मेडिकल काॅलेज में मंगलवार को भी तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें दो...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजTue, 27 Apr 2021 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें
तिर्वा। हिन्दुस्तान संवाद
राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को भी तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें दो मरीजों की मौत आईसोलेशन वार्ड में व एक मरीज की मौत इमरजेंसी वार्ड में हुई।
तालग्राम थाना क्षेत्र के पलिया गावं निवासी देवीशरन (60) पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आने पर आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह आईसोलेशन वार्ड में ही उनकी मौत हो गई। परिजन काफी देर तक भटकते रहे। मौत की जानकारी भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नहीं दी। जब मोर्चरी पहुंचे, तो शव मिला। आईसोलेशन वार्ड में ही एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया। इसी तरह से कन्नौज के एक शिक्षक की इमरजेंसी वार्ड में मौत हो गई।
