ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजजहरखुरानियों ने दो युवकों को बनाया शिकार

जहरखुरानियों ने दो युवकों को बनाया शिकार

तिर्वा में ट्रेन पर सवार होकर जयपुर से घर लौट रहे दो युवक जहरखुरानियों के शिकार हो गए। उनसे हजारों रुपए की नगदी और मोबाइल लूट लिया गया। बेहोशी की हालत में एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल होने पर उन्नाव...

जहरखुरानियों ने दो युवकों को बनाया शिकार
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजWed, 23 Aug 2017 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

तिर्वा में ट्रेन पर सवार होकर जयपुर से घर लौट रहे दो युवक जहरखुरानियों के शिकार हो गए। उनसे हजारों रुपए की नगदी और मोबाइल लूट लिया गया। बेहोशी की हालत में एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल होने पर उन्नाव के अस्पताल में भर्ती कराया है तो एक युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां दोनो युवकों की हालत नाजुक बनी है। शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी सगीर अहमद का 20 वर्षीय पुत्र खुर्शीद आलम अपने साथी मोहम्मद अब्बास पुत्र जलील अहमद के साथ जयपुर में किसी प्राइवेट कम्पनी में कार्य करते हैं। बीती रात खुर्शीद ने वापस घर आने की बात अपने परिजनों को बताई थी। दोनो युवक कन्नौज आने के लिए जयपुर में ही ट्रेन पर बैठकर अपने घर आ रहे थे। रास्ते में दोनो युवक कुछ जहरखुरानियों के चंगुल में आकर फंस गए। जहरखुरानियों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर उन्हे बेहोश कर दिया। उनके पास से हजारों रुपए की नगदी और कीमती मोबाइल लूट लिए। कुछ देर तक तो दोनो युवक बेहोश पड़े रहे। अब्बास को थोड़ा होश आया। उसने उठने का प्रयास किया, लेकिन वह ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको उन्नाव के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर खुर्शीद आलम बेहोशी की हालत में कन्नौज के स्टेशन में अचेतावस्था में पड़ा मिला। वहां के लोगों ने उसकी जेब में रखे पहचान पत्र से उसके परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर खुर्शीद आलम को एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें