इत्रनगरी में आज और कल होगा दंगल, जुटेंगे नामी पहलवान
इत्रनगरी में आज और कल होगा दंगल, जुटेंगे नामी पहलवान * एक व दो फरवरी को बोर्डिंग ग्राउंड पर होगा आयोजन* * * *जिला ओलंपिक संघ की ओर से आयोजन की हो...
कन्नौज निज संवाददाता
कड़ाके की सर्दी और गुलाबी मौसम के बीच शहर में अगले दो दिनों तक पहलवानों के दांव-पेंच देखने को मिलेगा। शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में होने वाले दो दिवसीय दंगल की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। शनिवार को अखाड़ा तैयार किया गया।
जिला ओलंपिक संघ के बैनर तले होने वाले विराट दंगल में हर साल कई नामी पहलवान जुटते हैं। इस बार भी सोमवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों के अलावा देश के दूसरे हिस्से से भी नामी पहलवान आएंगे। इसके लिए बोर्डिंग ग्राउंड पर कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। शनिवार को जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष छोटू यादव उर्फ अनिल और ओलंपिक संघ के जिला महासचिव आरएस कठेरिया, श्यामजी मिश्रा, विशाल शुक्ला, नितिश तिवारी की देखरेख में बोर्डिंग ग्राउंड में तैयारियां होती रहीं। ग्राउंड के बीचोबीच बड़ा सा अखाड़ा तैयार किया गया है। शनिवार को अखाड़ा तैयार करने वाली टीम भी अपने काम में जुटी रही। कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष छोटू यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी दंगल में कई नामी पहलवान आएंगे। उन्होंने बताया कि दंगल के आयोजन का मकसद अपने जिले में भी मिट्टी से जुड़े इस खेल को बढ़ावा देना और युवाओं को इसके प्रति आकर्षित करना है। अपने जिले के भी कई पहलवानों को इस दंगल में मौका मिलेगा।
तीन फरवरी को दिव्यांगों को मिलेगा बैट्री रिक्शा, सुनील बंसल आएंगे
सांसद सुब्रत पाठक के पिता स्व. ओमप्रकाश पाठक की दूसरी पुण्यतिथि के उप्लक्षय में तीन फरवरी को बोर्डिंग ग्राउंड पर बड़ा आयोजन होगा। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र से पांच सैकड़ा दिव्यांगों को बैट्री से चलने वाली ट्राई साइकिल दी जाएगी। इसके अलावा कई जरूरतमंदों को भी अलग-अलग योजनाओं से जुड़ी मदद दी जाएगी। इसके लिए बोर्डिंग ग्राउंड में तैयारी चल रही है। इसमें भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया के जिन लोगों को बैट्री रिक्शा दिया जाना है उनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कई लोगों को कान की मशीन और स्टिक भी दी जाएगी।
