सौरिख। हिन्दुस्तान संवाद
इलाके के जखा गांव निवासी युवक कुछ दिन पहले हरियाणा में मजदूरी करने गया था। मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
क्षेत्र के जखा निवासी चौकीदार रक्षपाल कठेरिया का पुत्र लल्ली कुछ माह पूर्व घर से हरियाणा मजदूरी करने गया था। मंगलवार को वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से मजदूरी कर कमरे पर वापस जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया था। वहां पर डाक्टरों ने लल्ली को मृत घोषित कर दिया था। मंगलवार को बेटे की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में मृतक के परिजन गांव के कुछ लोगों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। अभी तक मृतक का शव गांव नहीं पहुंचा। शव आने का इंतजार किया जा रहा है।