ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजपीने के पानी को तरस रहे ग्रेसीगंज के बाशिंदे

पीने के पानी को तरस रहे ग्रेसीगंज के बाशिंदे

नगर के मोहल्ला ग्रेसीगंज विशुनगढ़ रोड के बाशिंदों को पिछले कई महीने से पीने के पानी की एक बूंद नहीं मिल रही है। पीड़ित नागरिकों ने चेयरमैन और ईओ को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग की...

पीने के पानी को तरस रहे ग्रेसीगंज के बाशिंदे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजTue, 26 May 2020 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के मोहल्ला ग्रेसीगंज विशुनगढ़ रोड के बाशिंदों को पिछले कई महीने से पीने के पानी की एक बूंद नहीं मिल रही है। पीड़ित नागरिकों ने चेयरमैन और ईओ को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग की है।

मोहल्ला ग्रेसीगंज निवासी शिक्षक नेता कमल कुमार यादव ने बताया कि मोहल्ला ग्रेसीगंज में सोनू इलेक्ट्रानिक्स वाली गली में पिछले कई महीनों से पीने के पानी की एक बूंद नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि गली में जलनिगम द्वारा नई पाइप लाइन डाली गई है, लेकिन अभी उसमें सप्लाई शुरू नहीं की गई है।

उन्होंने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर पहले पालिकाध्यक्ष राजीव दुबे और फिर नगरपालिका जाकर अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शेर सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, रामसिंह, सूबेदार सिंह, अमित शुक्ला, इंद्रपाल सिंह राठौर, जयवीर सिंह, कश्मीर सिंह, प्रभाकांत, राजनारायन आदि मौजूद रहे। उधर, इस संबंध में ईओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जलनिगम ने शहर में नई पाइप लाइन बिछाई है, लेकिन उसे अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है, जिसकी वजह से मोहल्ला ग्रेसीगंज ही नहीं, कई जगह लोगों को पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े