पालिका ने शहर में किया सेनिटाइजेशन
छिबरामऊ। कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका की ओर से शहर के मुख्य मार्ग समेत मोहल्लों की गलियों में सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष राजीव दुबे व अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र...
छिबरामऊ। कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका की ओर से शहर के मुख्य मार्ग समेत मोहल्लों की गलियों में सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष राजीव दुबे व अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए पालिका की स्पेशल टीम तैयार की गई है, जो पूरी तरह सुरक्षा किट में रहकर शहर में सेनेटाइजेशन का कार्य कर रही है। इस टीम को पूरी हिदायत दी गई है कि वह इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और सभी जगह सेनेटाइजेशन का कार्य पूरा करें।पालिका करा रही छिड़कावकन्नौज। कोरोना की दहशत के बीच नगर पालिका की टीम अपना काम मुस्तैदी से कर रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों में पालिका की टीम दवा का छिड़काव करने में जुटी है। बुधवार को भी टीम ने कई इलाकों में जाकर दवा का छिड़काव किया। बंद दुकानों के आगे और नालियों में भी दवाएं डाली गईं। पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि पालिका की टीम सजग है। बचाव और राहत के हर संभव किए जा रहे हैं।
