ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजखतरा टला नहीं, अब टिड्डी के अगले दल का अंदेशा

खतरा टला नहीं, अब टिड्डी के अगले दल का अंदेशा

जनपद में टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है। यूपी में प्रवेश कर चुके टिड्डी दल से बचने को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। भारत सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। अब अगले दल से बचने को लेकर तैयारियां शुरू हो...

खतरा टला नहीं, अब टिड्डी के अगले दल का अंदेशा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजTue, 26 May 2020 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है। यूपी में प्रवेश कर चुके टिड्डी दल से बचने को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। भारत सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। अब अगले दल से बचने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

जिला कृषि अधिकारी राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल से बचने को रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने डीएचओ, दमकल विभाग, डीएफओ आदि को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा है कि किसानों को जागरूक किया जाए। उनको टिड्डी दल से बचने की जानकारियां दी जाएं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पहला दल इधर नहीं आ सका। कुछ टिड्डी दल मारे भी गए हैं। अब कौन दल किधर और कब आ जाए, इसको लेकर सतर्कता बरतनी जरूरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें