खतरा टला नहीं, अब टिड्डी के अगले दल का अंदेशा
जनपद में टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है। यूपी में प्रवेश कर चुके टिड्डी दल से बचने को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। भारत सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। अब अगले दल से बचने को लेकर तैयारियां शुरू हो...

जनपद में टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है। यूपी में प्रवेश कर चुके टिड्डी दल से बचने को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। भारत सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है। अब अगले दल से बचने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
जिला कृषि अधिकारी राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल से बचने को रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने डीएचओ, दमकल विभाग, डीएफओ आदि को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा है कि किसानों को जागरूक किया जाए। उनको टिड्डी दल से बचने की जानकारियां दी जाएं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पहला दल इधर नहीं आ सका। कुछ टिड्डी दल मारे भी गए हैं। अब कौन दल किधर और कब आ जाए, इसको लेकर सतर्कता बरतनी जरूरी है।
