तिर्वा। हिन्दुस्तान संवाद
कस्बे के बाबा पंचमुखी मन्दिर परिसर में आयोजित रामलीला में रविवार को राम वनगमन की लीला का मंचन किया गया। प्रख्यात कलाकारों ने माता कैकेयी के मांगे गए वरदान को लेकर भरत को राज गद्दी व राम को वनवास का सजीव मंचन प्रस्तुत किया।
बाबा पंचमुख सन्मार्ग संस्था द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के दौरान कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ लग रही है। रविवार को आसपास के ग्रामीण अंचलो से आए लोगों ने रामलीला मचंन का लुफ्त उठाया। इस मौके पर रामलीला के अध्यक्ष मोनू दुबे ने भगवान श्रीराम, सीता व लक्ष्मण की आरती उतारी। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोनू दुबे ने कहा कि हम सभी को भगवान श्रीराम के आदर्शों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रेमबाबा, ब्रजेश सविता, प्रवीन सविता, मयंक भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।