नहीं पहुंचे एआरओ, मतगणना पास को भटकते रहे प्रत्याशी
नहीं पहुंचे एआरओ, मतगणना पास को भटकते रहे प्रत्याशीफोटो 26-पास बनवाने के लिए भटक रहे प्रत्याशी।छिबरामऊ। पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को प्रस्तावित...
छिबरामऊ। पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को प्रस्तावित है। इसके लिए प्रत्याशियों के पास बनवाने का कार्य खंड विकास कार्यालय में शुरू किया गया है। मंगलवार को आरओ समेत कई एआरओ पहुंचे। उन्होंने अपना काम भी शुरू किया। पास बनवाने आए प्रत्याशियों के फार्म जमा कर उनके पास बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं कई एआरओ ऐसे थे, जो किन्हीं कारणवश नहीं पहुंचे, जिससे उन एआरओ से संबंधि प्रत्याशी पास बनवाने के लिए भटकते रहे।
प्रधान पद की दो महिला प्रत्याशियों का हुआ निधन
छिबरामऊ। संक्रमण काल के इस दौर में जहां मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। वहीं पंचायत चुनाव में प्रधान पद की प्रत्याशी रहीं दो महिलाओं की भी अचानक मौत हो गई। ग्राम पंचायत रामपुर से प्रधान पद का चुनाव लड़ रही रेनू दुबे का निधन हो गया। वहीं बरूआ सबलपुर से प्रधान रह चुकीं और वर्तमान में चुनाव लड़ रही रेखा यादव का भी निधन हो गया। दो दिन पहले रामपुर बैजू से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रहे संजीव वर्मा का भी निधन हो गया था।
