धार्मिक झण्डे लगाने को लेकर हुआ तनाव, पुलिस ने निपटाया
Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के लिलुइया गांव में बारावफात व गणेश चतुर्थी को लेकर

तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के लिलुइया गांव में बारावफात व गणेश चतुर्थी को लेकर गांव के सामने डिवाइडर पर झण्डे लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला बढ़ा, तो जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई। कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनो पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आए। यहां वार्ता के बाद दोनो पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस ने हिदायत दी कि कोई भी पक्ष डिवाइडर पर किसी प्रकार के धार्मिक झण्डे नहीं लगाएगा। पुलिस की सतर्कता के चलते मामला शांत हो गया। लिलुइया गांव में एक पक्ष ने गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर गांव में जगह-जगह धार्मिक झण्डे लगा दिए।
कुछ युवकों ने डिवाइडर पर भी झण्डे लगा दिए। इसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने भी वारावफात को लेकर अपने धार्मिक झण्डे लगा दिए। आमने-सामने दोनो पक्षों के झण्डे लग जाने के बाद तनाव की नौबत आ गई। यह जानकारी जब कोतवाली पुलिस को मिली, तो कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने डिवाइडर से दोनो पक्षों के झण्डो को हटवा दिया। बाद में दोनो पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आए। यहां करीब एक घण्टे तक चली वार्ता के बाद दोनो पक्षों में समझौता हो गया। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो पक्षों ने सार्वजनिक स्थल पर अपने धार्मिक झण्डे न लगाने की सहमति दे दी है। दोनो पक्षों के मान जाने के बाद मामले शांत हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




