कस्बे में थम नहीं रहा आवारा मवेशियों का आतंक
Kannauj News - सौरिख में आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये मवेशी सड़कों पर लड़ते हैं, जिससे राहगीरों को दिक्कतें होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ये किसान की फसलों को नुकसान पहुँचाते हैं। प्रशासन की कोशिशों...

सौरिख, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ कस्बे में भी आवारा मवेशियों का आतंक कभी भी देखने को मिल जाता है। आवारा मवेशी बीच सडक़ पर आपस में लडऩे लगते हैं, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र से लेकर कस्बा तक आवारा मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां ग्रामीण क्षेत्र में आवारा मवेशी किसानों की फसलों में नुकसान पहुंचाते हैं। तो वहीं शहरी क्षेत्र में बीच सडक़ पर आपस में भिड़ते हुए दिखाई देते हैं। अगर सही समय पर सडक़ों एवं खेतों पर घूम रहे आवारा मवेशी को गौशालाओं में बंद कर दिया जाए, तो न तो किसान की फसलें बर्बाद होगी और न ही सडक़ों पर आवारा मवेशी से होने वाले हादसे होंगे। सडक़ों पर आने जाने वाले कई राहगीर आवारा मवेशी के चपेट में आने पर या तो घायल हो गए, या फिर मौत हो गई। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से लेकर कस्बा तक आवारा मवेशियों के आतंक से किसान समेत राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।