ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजटेंपो व ई-रिक्शा बंद करें नहीं तो बसें सरेंडर करेंगे

टेंपो व ई-रिक्शा बंद करें नहीं तो बसें सरेंडर करेंगे

कन्नौज। गुरुवार को एआरटीओ को सम्बोधित ज्ञापन में मोहम्मद नाजिम, राकेश, संजय, सुभाष चंद्र, मोहम्मद शाहदीन, परशुराम, राघवेंद्र सिंह, रामकिशोर, प्रभात कुमार, सुरेंद्र त्रिवेदी व शिव प्रताप सिंह ने...

टेंपो व ई-रिक्शा बंद करें नहीं तो बसें सरेंडर करेंगे
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजThu, 27 Aug 2020 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। गुरुवार को एआरटीओ को सम्बोधित ज्ञापन में मोहम्मद नाजिम, राकेश, संजय, सुभाष चंद्र, मोहम्मद शाहदीन, परशुराम, राघवेंद्र सिंह, रामकिशोर, प्रभात कुमार, सुरेंद्र त्रिवेदी व शिव प्रताप सिंह ने हस्ताक्षर कर कहा है कि सिंघीरामपुर से बेला बाया छिबरामऊ, तालग्राम, इंदरगढ़ मार्ग पर 28 निजी बसें चलती हैं। छिबरामऊ से अतरौली मार्ग पर 15 किमी दायरे में ऑटो, टेेंपो व ई-रिक्शा चलते हैं। हर बस के आगे करीब छह-सात ऐसे वाहन सवारियों से भरकर गुजरते हैं। इसके अलावा तालग्राम से इंदरगढ़ मार्ग पर भी ई-रिक्शा व ऑटो फर्राटा भरते हैं। ऐसे में बसों का टैक्स व डीजल निकलना मुश्किल है। बस संचालकों का कहना है कि कई बार मौखिक व लिखित रूप से कहने के बाद भी हल नहीं निकला हैै। ऐसे में वह अपनी-अपनी बसें सरेंडर करना चाहते हैं। संचालकों ने ई-रिक्शा व टेंपो पर कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें