Speeding Van Crashes While Avoiding Motorcycle 11 Injured in Chhibramau बाइक सवार को बचाने में वैन पेड़ से टकराई, 11 घायल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSpeeding Van Crashes While Avoiding Motorcycle 11 Injured in Chhibramau

बाइक सवार को बचाने में वैन पेड़ से टकराई, 11 घायल

Kannauj News - छिबरामऊ में ताजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बिजली के पोल और पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में वैन में सवार 11 लोग घायल हुए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 19 March 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार को बचाने में वैन पेड़ से टकराई, 11 घायल

छिबरामऊ, संवाददाता। ताजपुर रोड पर तेज रफ्तार वैन बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पहले बिजली के पोल से और फिर बाद में पेड़़ से जा टकराई। हादसे में वैन सवार 11 लोग घायल हो गए। घायल लोग तिर्वा से वापस लौट रहे थे। फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद थाना अंतर्गत नगला बाग निवासी कुछ लोग तिर्वा के मां अन्नपूर्णा मंदिर में अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने मारुति वैन से गए हुए थे। देर शाम वहां से वापस लौटते समय जब वह लोग ताजपुर रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार वैन सड़क पर आए अचानक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। वैन पहले बिजली के पोल से और फिर बाद में पेड़़ से जा टकराई। हादसे में वैन सवार नगला बाग निवासी ईश्वर दयाल पुत्र रामसनेही, रामपाल पुत्र रामदयाल, गुड्डी देवी पत्नी महेश चंद्र, सोनाली पुत्री बंटी, निशांत पुत्र ईश्वर दयाल व अंशिका पुत्री नीतू समेत 11लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।