कृत्रिम अंगों के लिए 54 दिव्यांगजनों का किया गया चिन्हांकन
Kannauj News - छिबरामऊ में नगरपालिका सभागार में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 54 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। इसमें 49 दिव्यांगजन और 5 वरिष्ठजन शामिल थे। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका सभागार में आयोजित एक विशेष शिविर में कुल 54 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया, जिसमें 49 दिव्यांगजन और 5 वरिष्ठजन शामिल थे। यह शिविर भाजपा विधायक अर्चना पांडेय की देखरेख में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए चिन्हांकन और परीक्षण करना था। इस नेक पहल का संचालन ऐल्मिको कानपुर की चिकित्सा टीम द्वारा किया गया, जिसमें डॉ.सुकेत वर्मा, डॉ.अमित कुमार मौर्य, डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर अमन द्विवेदी और सुंदरम शामिल थे। इस टीम ने अत्यंत समर्पण और कुशलता के साथ दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंगों की आवश्यकता का आकलन किया। डॉ. सुकेत वर्मा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के उन वर्गों को सहायता प्रदान करना है, जो शारीरिक रूप से अक्षमता का सामना कर रहे हैं।
शिविर में आए सभी 54 व्यक्तियों का सावधानीपूर्वक परीक्षण किया गया, जिसमें उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कृत्रिम अंगों के लिए माप लिया गया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक लाभार्थी को उनकी स्थिति के अनुरूप सही उपकरण उपलब्ध कराया जाए। विधायक अर्चना पांडेय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने की है, विशेष रूप से उन लोगों को जो शारीरिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐल्मिको की टीम ने इस शिविर को सफल बनाने के लिए तकनीकी और चिकित्सकीय विशेषज्ञता प्रदान की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे, अजय कुमार चतुर्वेदी, छवि दुबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




