ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजसांसद पर टिप्पणी के विरोध में सपाइयों ने एसपी दफ्तर पर दिया धरना-प्रदर्शन

सांसद पर टिप्पणी के विरोध में सपाइयों ने एसपी दफ्तर पर दिया धरना-प्रदर्शन

पिछले दिनों सांसद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर अब तक पुलिस कोई एक्शन नहीं ले सकी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई न होने से सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं...

सांसद पर टिप्पणी के विरोध में सपाइयों ने एसपी दफ्तर पर दिया धरना-प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजThu, 15 Nov 2018 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दिनों सांसद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों पर अब तक पुलिस कोई एक्शन नहीं ले सकी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई न होने से सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में धरना-प्रर्दशन किया। एसपी के न मिलने पर सीओ को ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष मजहरुल हक उर्फ मुन्ना दरोगा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए सांसद डिम्पल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि पुलिस मामले में पूरी तरह से लापरवाही बरत रही है। इससे यह लगता है कि पुलिस सत्ता के इशारे पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने कहा कि सांसद पर टिप्पणी करने से समाज में ही नहीं बल्कि महिलाओं में भी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई न हुई तो सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी। इस मौके पर लालजी मिश्रा, नन्हूं खां, सदर ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव, रमेश यादव, संजय दुबे, इंद्रेश यादव, मूलचन्द्र यादव, फरीद सिद्दीकी, राजेन्द्र सिंह यादव, राकेश यादव, राकेश कठेरिया, सोनू यादव, देवेश शर्मा, अजीत यादव, जीतू यादव, सर्वेश बाथम, अन्नपूर्णा राजपूत, कंचन, रीना सिंह, कल्पना यादव, अंगूरी धारिया, रानी शर्मा, फूल सिंह राजपूत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें