छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
साथी अधिवक्ता की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले को लेकर वकीलों की चल रही हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। हड़ताल के चलते तहसील परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। वकीलों ने बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति तय की।
मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव निवासी वकील संजय शाक्य की जमीन पर कोल्ड स्वामी द्वारा किए गए अवैध कब्जे को लेकर वकील पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। वकीलों की मांग है कि साथी अधिवक्ता की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मांग को लेकर वकील पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। यहां तक की पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। शनिवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा के साथ वकीलों ने बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान महासचिव चंद्रजीत यादव, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव ललित प्रताप सिंह, फहीम जमा खां समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।