श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन तीन अक्तूबर से
Kannauj News - श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन तीन अक्तूबर सेकन्नौज। संकट मोचन हनुमान मंदिर रेलवे रोड के तत्वाधान में रामकाज सेवा समिति की ओर से जय-जय श्रीमद्भागवत...

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन तीन अक्तूबर से
कन्नौज। संकट मोचन हनुमान मंदिर रेलवे रोड के तत्वाधान में रामकाज सेवा समिति की ओर से जय-जय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। सरायमीरा क्षेत्र में कई जगह तोरण द्वार सजाए गए हैं। तीन अक्तूबर को कलश यात्रा काली दुर्गा मंदिर से सुबह दस बजे निकाली जाएगी। कथा की शुरुआत तीन अक्तूबर से होगी। समापन तेरह अक्तूबर को होगा। भंडारा प्रसाद का वितरण 14अक्तूबर को होगा। दस अक्तूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है। कथा व्यास संत रमेश भाई शुक्ला अपने मुखर बिंदु से भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।