कन्नौज। हिन्दुस्तान संवाद
जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला लगा। इसमें पांच कपंनियों ने शिरकत की। कुल 471 युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। 122 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कई चयनितों को पत्र भी बांटे गए।
कोरोना संक्रमण काल की वजह से कई महीने ऑनलाइन रोजगार मेला व साक्षात्कार चला। शनिवार को सेवायोजन कार्यालय परिसर में मेले का शुभारंभ सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने किया। उन्होंने अभ्यर्थियों को चयन पत्र भी दिए। इससे पहले कॅरियर कॉउसिलिंग भी की गई। जिला रोजगार सहायता अधिकारी पूनम भास्कर ने बेरोजगार युवक-युवतियों को अलग-अलग पदों के बारे में बताया। साथ ही योग्यता के तहत पदों का चयन करने को बताया। इस मौके पर मनीश मिश्र, आनंद शुक्ल, रामबाबू, प्रशांत, रंजीता देवी गुप्ता व संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।
इन कंपनियों ने दिया रोजगार
-ग्रामीण मानव विकास संस्थान ने 57 अभ्यर्थियों का पंजीकरण कर 10 को रोजगार दिया।
-पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. ने 72 का इंटरव्यू लिया और 17 का चयन किया।
-निशांत समाज कल्याण फाउंडेशन समिति ने 213 का पंजीकरण कर 65 को चयनित किया।
-नेशनल टेक्निकल इंस्टीट्यूट ने 69 का साक्षात्कार के बाद नौ का चयन किया।
-महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने 60 का साक्षात्कार के बाद 21 अभ्यर्थियों का चयन किया।