ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजगौशाला के साप्ताहिक निरीक्षण में मनमानी पर एसडीएम ने भेजे नोटिस

गौशाला के साप्ताहिक निरीक्षण में मनमानी पर एसडीएम ने भेजे नोटिस

गौशाला के संचालन को लेकर सरकार गम्भीर है। मवेशियों के बंदोबस्त के लिए कड़े निर्देश दिए गए। गौशाला के साप्ताहिक निरीक्षण में मनमानी करने वाले अधिकारियों को एसडीएम ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा...

गौशाला के साप्ताहिक निरीक्षण में मनमानी पर एसडीएम ने भेजे नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजSun, 16 Feb 2020 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

गौशाला के संचालन को लेकर सरकार गम्भीर है। मवेशियों के बंदोबस्त के लिए कड़े निर्देश दिए गए। गौशाला के साप्ताहिक निरीक्षण में मनमानी करने वाले अधिकारियों को एसडीएम ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

प्रदेश सरकार की मंशानुरूप बेसहारा मवेशियों के संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने के फरमान जारी किए गए थे। इसके साथ ही इनकी देखभाल की जिम्मेदारी ग्रामीण इलाके में प्रधानों को सौंपी गई थी। लेकिन इसमें हो रही हीला-हवाली से मवेशियों के मरने की खबर मीडिया में आने से सरकार की किरकिरी होने पर प्रशासन ने गम्भीरता दिखाई। इसी के चलते एसडीएम ने 11 फरवरी को तहसील सभागार में बैठक कर जिम्मेदारों को गौशाला के साप्ताहिक निरीक्षण के लिए रोस्टर बनाने के आदेश दिए थे। कई दिन बीत जाने के बाद किसी ने भी रोस्टर को तैयार नहीं किया। मातहतों की बरती जा रही मनमानी पर एसडीएम गौरव शुक्ला ने सभी अधिकारियों को तीप दिन में रोस्टर बनाने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

इन्हें भेजे गए नोटिस : अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद छिबरामऊ, गुरसहायगंज। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत समधन, तालग्राम, सिकन्दरपुर, सौरिख। खंड विकास अधिकारी छिबरामऊ,तालग्राम, सौरिख।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें