ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजलॉकडाउन का पालन कराने को किया रूट मार्च

लॉकडाउन का पालन कराने को किया रूट मार्च

विशुनगढ़। लॉकडाउन का पालन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष कृष्णलाल पटेल के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने कस्बे के गलियों में...

लॉकडाउन का पालन कराने को किया रूट मार्च
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजSat, 02 May 2020 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

विशुनगढ़। लॉकडाउन का पालन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष कृष्णलाल पटेल के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने कस्बे के गलियों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।पहली बार देखा ऐसा संकटविशुनगढ़। कस्बा निवासी समाजसेवी साबिर खां ने बताया कि अपनी जिंदगी में उन्होंने पहली बार ऐसा संकट देखा है, जब कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते लोगों को घरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है। रमजान का पवत्रि माह चल रहा है। ऐसे में रोजेदारों को बजाय मस्जिद में जाकर अपने घर पर ही रहकर इबादत करनी पड़ रही है। उन्होंने इस संकट से शीघ्र ही देश को मुक्त कराने की दुआ की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें