ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजरेलवे रोड मंदिर में चोरी, श्रद्धालुओं में नाराजगी

रेलवे रोड मंदिर में चोरी, श्रद्धालुओं में नाराजगी

रेलवे रोड मंदिर में चोरी, श्रद्धालुओं में नाराजगीफोटो: 14: शहर के रेलवे रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में चोरी की घटना से लोग नाराज हैं। कन्नौज निज...

रेलवे रोड मंदिर में चोरी, श्रद्धालुओं में नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजThu, 21 Jan 2021 11:37 AM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज निज संवाददाता

कड़ाके की सर्दी में पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बदमाश अब भगवान के घर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित संकट मोचन मंदिर में चोरी की घटना हो गई। इससे श्रद्धालुओं में नाराजगी है।

जीटी रोड से रेलवे स्टेशन की ओर मुड़ते ही तिराहे पर संकट मोचन मंदिर स्थित है। वहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। दिन भर गहमागहमती भी रहती है। पास में ही ट्रैफिक की डयूटी में पुलिसकर्मी भी रहते हैं।

मंगलवार की रात किसी समय बदमाशों ने वहां धावा बोलते हुए दरवाजे का ताला तोड़ा और वहां दानपात्र में रखे 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने ताला टूटा देखा तो चोरी की जानकारी हुई। इससे वहां पर बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लग गया। इस मामले में रामकाज सेवा समिति के विनय पांडेय ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें