कन्नौज निज संवाददाता
शहर में सीवर लाइन के लिए जगह-जगह खुदाई हुई है। उसके आगे का काम ठप पड़ा है। सड़क खुदी होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। सोमवार को सपा नेताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया और समस्या के निदान की आवाज उठाई।
सपा नेता नाजिम खां ने समर्थकों सहित कलक्ट्रेट पहुंचकर बताया कि पिछले कई दिनों से हशर में सीवर लाइन का काम चल रहा है। काम के लिए कोतवाली से शेखाना मोहल्ला होकर आगे की सड़कों को खोदा गया है। लेकिन काफी समय बाद भी आगे का काम नहीं हो सका है। सड़क खुदी होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। गुजरने वाले लोग अक्सर गिरकर चुटहिल भी होते हैं। मांग की गई कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाया जाए। समय रहते काम पूरा नहीं हुआ तो सपा के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान रोहित यादव, करन दोहरे, डॉ. जकी, नूर मोहम्मद, आसिफ सिद्दीकी, सुदपी सैनी, मोहम्मद राहिल, शीबू सैनी आदि भी रहे।