Rising Seasonal Illnesses in Kannauj 1331 Patients Treated at Health Fair मौसम के बदलाव में लापरवाही सेहत पर भारी, आरोग्य मेला पहुंचे 1331 मरीज, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsRising Seasonal Illnesses in Kannauj 1331 Patients Treated at Health Fair

मौसम के बदलाव में लापरवाही सेहत पर भारी, आरोग्य मेला पहुंचे 1331 मरीज

Kannauj News - कन्नौज में बदलते मौसम के कारण खाँसी, जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेले में 1331 मरीजों का इलाज किया गया। इसमें 576 पुरुष, 507...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 9 March 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
मौसम के बदलाव में लापरवाही सेहत पर भारी, आरोग्य मेला पहुंचे 1331 मरीज

कन्नौज, संवाददाता। बदलते मौसम में जरा सी लापरवाही लोगों की तबियत बिगड़ रही है। लोगों को खाँसी, जुखाम और बुखार की समस्या ज्यादा हो रही है। अस्पतालों मे मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में रविवार को पीएचसी में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेले में कुल 1331 मरीजों ने इलाज कराया है। मरीजों को समुचित उपचार मुहैया कराने के लिए जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला आयोजित होता है। यहां मौजूद डॉक्टर मरीजों की जांच के साथ उन्हें त्वरित उपचार मुहैया कराते हैं। रविवार को आयोजित मेले में 1331 मरीज पहुंचे। इसमें 576 पुरुष, 507 महिलाएं व 248 बच्चे शामिल रहे। इन्हें डॉक्टरों ने जांच के बाद उपचार दिया। स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाँच, उपचार, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण, हैपेटाइटिस "बी" व "सी" कार्ड टेस्ट, टीबी सम्भावित रोगियों की जाँच, नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड वनाये जाने सबंधित आदि सेवायें प्रदान की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा पीएचसी का भ्रमण भी किया गया। इस बार मेले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक रही। डॉक्टरों के अनुसार मौसम में आ रहे बदलाव के बीच जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। ऐसे में जुकाम, बुखार, बदनदर्द जैसे रोगों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। आलम यह रहा कि लंबे समय से बुखार, जुकाम जैसे कोविड के लक्षणों से पीड़ित 135 मरीजों की जांच कोविड़ हेल्प डेस्क पर की गई। हालांकि जांच के बाद डॉक्टरों ने वायरल की पुष्टि की। जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली। इसदौरान 174 पात्र लाभर्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।

आयुष्मान भवः अभियान के तहत हुआ इलाज

कन्नौज। जिले के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भवः अभियान के तहत डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को स्वास्थ्य सेवाए दी। वहां कुल 1020 मरीजों ने अपना इलाज करवाया। इसमें 432 पुरूष, 393 महिलाओ के साथ 195 बच्चे भी डॉक्टर को दिखाने आए। इससे सीएचसी में मरीजों का जमावड़ा लगा रहा। मेले में अधिकतर मरीजों ने खाँसी और बुखार का इलाज कराया। डॉक्टरों ने बारी बारी से सभी मरीजों को देखा और बीमारियो से संबंधित जांचे कराकर दवाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।