राहत, जांच में निगेटिव आई कोरोना की रिपोर्ट
कन्नौज। नोएडा से लौटे तहसील छिबरामऊ क्षेत्र के हाथिन गांव में एक व्यक्ति का कोराना वायरस की जांच करने के लिए सैंपल लखनऊ गया था। उसकी रिपोर्ट आ गई है। निगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे व...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजWed, 01 Apr 2020 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें
कन्नौज। नोएडा से लौटे तहसील छिबरामऊ क्षेत्र के हाथिन गांव में एक व्यक्ति का कोराना वायरस की जांच करने के लिए सैंपल लखनऊ गया था। उसकी रिपोर्ट आ गई है। निगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे व जिम्मेदारों ने राहत की सांस ली है। सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि लैब बढ़ने व जांच करने में अब समय कम लगता है। पहले आठ घंटे में जांच होती थी, अब चार घंटे में ही जांच हो जाती है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक एक ही सैंपल की जांच हुई थी, रिपोर्ट निगेटिव आई है। पहली अप्रैल को 11 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
