ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजमशीन खराब होने से नहीं बंट सका राशन

मशीन खराब होने से नहीं बंट सका राशन

सौरिख। लॉकडाउन के दौरान पहले ही दिन राशन वितरण प्रणाली पूरी तरह धड़ाम होती दिखी। कहीं मशीन खराब हो गई, तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ। ग्राम सभा कायमपुर की राशन दुकान की मशीन खराब हो जाने के...

मशीन खराब होने से नहीं बंट सका राशन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कन्नौजWed, 01 Apr 2020 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सौरिख। लॉकडाउन के दौरान पहले ही दिन राशन वितरण प्रणाली पूरी तरह धड़ाम होती दिखी। कहीं मशीन खराब हो गई, तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ। ग्राम सभा कायमपुर की राशन दुकान की मशीन खराब हो जाने के कारण पूरी दिन लोग इंतजार करते रहे और फिर मायूस होकर वापस लौट गए। कोटेदार हृदेश कुमार ने बताया कि लाइट न होने के कारण मशीन बंद हो गई। उधर, लेखपाल अखिलेश कुमार का कहना है कि नेटवर्क समस्या के चलते मशीन काम नहीं कर रही थी। कोटेदार को मशीन चार्ज करके रखनी चाहिए। उधर, नादेमऊ रोड स्थित राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें