ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजअनुदेशकों के स्थानांतरण पर उठाए सवाल

अनुदेशकों के स्थानांतरण पर उठाए सवाल

कन्नौज। उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात अनुदेशकों के किए गए स्थानांतरण पर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही दोबारा तबादला किए जाने की मांग भी हुई...

अनुदेशकों के स्थानांतरण पर उठाए सवाल
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजMon, 10 Feb 2020 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात अनुदेशकों के किए गए स्थानांतरण पर सवाल उठाए गए हैं। साथ ही दोबारा तबादला किए जाने की मांग भी हुई है। सोमवार को सीडीओ प्रेमप्रकाश त्रिपाठी और डीएम को सम्बोधित कलक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी जगदीश दीक्षित को दिया गया है। कहा गया है कि खेल, स्वास्थ्य, कला व कार्य शिक्षा के तहत काम करने वाले अनुदेशकों का जिले के अंदर तबादला हुआ था। आरोप है कि शासनादेश को ताक पर रखकर तबादले किए गए। इससे अनुदेशकों में आक्रोश है। अनुदेशकों ने मांग की है कि मूल अभिलेखों की जांच कराकर शासनादेश के तहत पुन: तबादले किए जाएं। पत्र में प्रमोद कुमार, शीलेंद्र बाबू, प्रशांत यादव, गुंजन यादव, नीतू पाल, रूमा, पूनम, रंजीत सिंह मौर्य व गालिब अहमद के नाम लिखे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें