ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कन्नौजमंदिरों के खुले कपाट तो कोरोना को हराने की प्रार्थना

मंदिरों के खुले कपाट तो कोरोना को हराने की प्रार्थना

कन्नौज। सोमवार से सभी मंदिरों के कपाट खुले गए। पूजा-पाठ को भक्त आने लगे। हालांकि अंदाज अलग था। न घंटों की आवाज गंजी न ही पहले की तरह दर्शन पाने का उल्लास। कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ लोग सहमे भी...

मंदिरों के खुले कपाट तो कोरोना को हराने की प्रार्थना
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौजMon, 08 Jun 2020 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्नौज। सोमवार से सभी मंदिरों के कपाट खुले गए। पूजा-पाठ को भक्त आने लगे। हालांकि अंदाज अलग था। न घंटों की आवाज गंजी न ही पहले की तरह दर्शन पाने का उल्लास। कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ लोग सहमे भी दिखे। मंदिरों में प्रवेश करने से पहले हाथों को सेनेटाइज कराया गया। जो भक्त वाहन से आए, संक्रमण से बचने के लिए उनको वहीं जूते-चप्पल उतराने की सलाह दी गई। भक्तों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। दूर से ही कोरोना को जल्द खत्म करने प्रार्थना की गई। यूपीटी में सन्नाटा, रेस्टोरेंट में थर्मल स्क्रीनिंगशहर के पर्यटक आवास गृह (यूपीटी) में सोमवार को दोपहर तक सन्नाटा था। कुर्सियां व टेबिलें लगी थीं। दो कर्मचारी भी मौजूद थे। बताया गया कि अब कोई ग्राहक नहीं आया है। खाने-पीने की सामग्री आर्डर पर तैयार की जाएगी। पायनियर रेस्टोरेंट के संचालक अरुण गुप्त ने बताया कि दोपहर तक दंपति व एक युवक कुल तीन ग्राहक पहले दिन आए हैं। आने से पहले ग्राहकों व कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, सभी सामान्य निकले। नाम-पता भी दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों की तरह मेन्यू में सभी चीजें रहेंगी। वी-मार्ट में दिखे ग्राहक, सेनटाइजर से साफ कराए हाथशहर के मकरंदनगर में स्थित मॉल्स में ग्राहक दिखे। यहां रेडीमेड कपड़ों को खरीदने के लिए तीनों मंजिलों पर कुछ न कुछ ग्राहक दिखे। देखरेख करने वाले विनोद गुप्त ने बताया कि दरवाजे पर प्रवेश करने के दौरान सभी ग्राहकों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंंग की गई। हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया गया। नाम-पता व मोबाइल नंबर भी दर्ज किए गए। विनोद ने बताया कि कपड़ों के बीच गली में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है। रेस्टोरेंट, होटल व मॉल्स के लिए यह हैं नियम-थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जिसमें कोरोना या बीमारी के लक्षण नहीं हैं, उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा। -किसी बुजुर्ग, गर्भवती या गंभीर बीमार ग्राहक या कर्मचारी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। -लेनदेन कैशलेस ही होगा। पेटीएम या गूगल पेय के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा। -भीड़ या सामूहिक आयोजन नहीं होंगे। हर जगह फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। -ग्राहक व दुकानदार और कर्मचारी सभी मास्क में दिखेंगे। सेनेटाइजर या हैंडवाश रहना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें