मरम्मत के चलते पूरे दिन गुल रही बिजली
Kannauj News - छिबरामऊ में 33 केवी बिजली उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के कारण नगर के सभी फीडरों पर अगले तीन दिन तक 4 घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इससे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सभी फीडरों पर तीन दिन तक 4 घंटे बिजली नहीं मिलेगी, क्योंकि 33 केवी बिजली उपकेंद्र पर मरम्मत का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है। मरम्मत के चलते पूरे दिन बिजली गुल रही, जिससे सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी को लेकर लोगों को उठानी पड़ी। बिजली विभाग के एसडीओ रविंद्र कुमार ने बताया उपकेंद्र पर होने वाले मरम्मत कार्य के लिए नगर के तीनों फीडरों की आपूर्ति दोपहर 12:30 से 4:30 बजे अगले तीन दिन तक बाधित रहेगी। जेई करन जायसवाल ने बताया 33 केवी बिजली उपकेंद्र पर 10 एमवीए के दो व पांच एमवीए के एक ट्रांसफार्मर से नगर के तीनों फीडरों को आपूर्ति की जाती है। यहां लगे सुरक्षा यंत्र सालों पुराने हों चुके हैं। इसके चलते अक्सर तकनीकी खामी आ जाती है। दोपहर बाद 3 से 4:30 बजे तक ऊपर से रोस्टिंग निर्धारित है। दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक उपकरण बदलने का काम किया जाएगा। यहां लगे तीनों ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए फायरवॉल बनाई जा चुकी है। अब सभी सर्किट ब्रेकर, कंट्रोल पैनल, वीसीबी ववलाइटनिंग अरेस्टर आदि बदलने का काम किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।